Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुद से ही अब मैं हार गया कोई बचा नही अल्फ़ाज़ नया कै

खुद से ही अब मैं हार गया
कोई बचा नही अल्फ़ाज़ नया
कैसे करूँ अब बात बयाँ
सब कुछ धुंधला सा लगता है
मेरे शरीर पर हर कपड़ा मुझको मैला सा लगता है
मिलती नही अब राहत मुझको खुद को यू सताने से
गलत कहा है उन लोगो ने जो थे बिल्कुल अनजाने से
आदत मेरी है खराब
मैं बिगड़ा हुआ एक नवाब
किया खुद को ही बेनकाब
न मांगा कोई भी हिसाब
शत्रु की मेरे क्या बिसात
खुद ही हुआ मैं जलकर खाक
रूह से मेरी ये अटल आस
होगा प्रबल अब सर्वनाश होगा प्रबल अब सर्वनाश #सर्वनाश
खुद से ही अब मैं हार गया
कोई बचा नही अल्फ़ाज़ नया
कैसे करूँ अब बात बयाँ
सब कुछ धुंधला सा लगता है
मेरे शरीर पर हर कपड़ा मुझको मैला सा लगता है
मिलती नही अब राहत मुझको खुद को यू सताने से
गलत कहा है उन लोगो ने जो थे बिल्कुल अनजाने से
आदत मेरी है खराब
मैं बिगड़ा हुआ एक नवाब
किया खुद को ही बेनकाब
न मांगा कोई भी हिसाब
शत्रु की मेरे क्या बिसात
खुद ही हुआ मैं जलकर खाक
रूह से मेरी ये अटल आस
होगा प्रबल अब सर्वनाश होगा प्रबल अब सर्वनाश #सर्वनाश