सारे जज़्बात बयां कर के देख लिए लफ़्ज़ों में रखा क्या है अब ख़ामोशी आज़मा के देखते हैं घुटन तुम्हारी कम करने के वास्ते अब टूटते रिश्तों में थोड़ी दूरी आज़मा के देखते हैं वफ़ा वफ़ा चिल्लाकर थक चुकी अब बेवफ़ा होकर भी देखते हैं @deepali dp #mojzamiracle #deepalidp #jashnerekhta #hindishayari #losthope