मृत्यु भी जिन्हें समझा ना सकी अब उन्हें मैं क्या समझाऊं, बुराइयांँ साथ लेकर चलनी है उन्हें अच्छाइयाँ भला उन्हें कैसे बताऊं! जीवन 😊😊बहुत छोटा है ❣️ प्रेम सर्वोपरि है और क्रोध क्षणिक है😊 बहुत सी बार छोटे-छोटे झगड़े बहुत बड़े हो जाते हैं गलतफहमियांँ इतनी हो जाती है कि हम उन्हें समझ ही नहीं पाते हैं एक दूसरे के प्रति मन-मुटाव यह इंसानों का गुण नहीं है हमें समझना चाहिए जो गलतियांँ हमने की है उन्हें स्वीकार करना चाहिए , झगड़ों के बीच कहीं लोग जिंदगी से अलविदा हो जाते हैं और फिर हम जीवन भर दुखी रहते हैं ❣️ जो गलतियांँ हमने उनके रहते हुए की है अब उन्हें हमें दोबारा नहीं करना और जीवन की सत्यता को स्वीकार कर आगे बढ़ना है राधे राधे 🌹❣️🙏🙏🙏🙏🙏 #प्रेम #रिश्ते #विश्वास #अहसास #जीवन