इतना बदल जाओगी तुम यकीन ना था, लड़की होकर भी लड़की को धाल बनाओगी तुम यकीन ना था और शक करना तो तेरा पैदाईसी आदत था सिर्फ पैसो के लिए इतना गीर जाओगी तुम यकीन ना था। अच्छा छोडो़ क्या शिकवा ,क्या गिला कभी तुम भी तो मेरी थी, सुना है मेरे बाद तुम जिसे चाहती थी उसका शादी कही और हो गया है, कि अब तो भ्रम छोडो़। जैसा बोओगी बीज वैसा ही न फल खाओगी,मेरे लाख समझाने पर भी ना समझोगी यकीन ना था, इतना बदल जाओगी तुम यकीन ना था। अजीत भाई यादव #NojotoQuote इतना बदल जाओगी तुम यकीन ना था।