चेहरे के पीछे चेहरा छिपा लू तो क्या तुम मुझे ढूंढ पाओगें। अगर बदल दु शराफत की ज़िंदगी बतामीजीओ मे फ़िर तुम साथ आओगे अग़र खींच कर फेंक दु चेहरे से हँसी तो क्या तुम हँसा पाओगें अगर ज़िन्दगी ने मुझे निर्बल बना दिया तो तुम मेरा बल बन पाओगे ज़िन्दगी की जब आख़री सांसे चल रही हो तो क्या अपनी सांसे दे पाओगे अगर दिल लगानी है,तो एक बार और पूछता हूँ। अग़र ज़िन्दगी के बाद 7 और जन्म लेंगे तो क्या तुम साथ आओगे। praajm_amit #love#loverule#emotional#challanging A.sahu🖋️ 📒 अजय राधाकृष्णप्रिय Deepika Meri Kahani😍