आँखें इंसान की भी क्या अजीब शय हैं .... ये अपने आप को देख नहीं सकती ये अपने पीछे देख नहीं सकती ये छोटे को बड़ा देखती हैं ये बड़े को छोटा देखती हैं जो क़रीब है उसे दूर देखती हैं जो दूर है उसे पास देखती हैं जो नज़र आना चाहिए वो देखती नहीं और हर वो चीज़ देखती हैं जो देखना ज़रूरी नहीं। इसलिए सिर्फ़ आँखों के धोखे में मत रहिए क्यूॅंकि इंसान का नज़रिया अहमियत रखता है, इंसान की सिर्फ़ नज़र मायने रखती नहीं । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Insaan #aankhen #NAZARIYA #nazar #nojotohindi #Quotes #19Jan #Flower