वो ह्रदय ही क्या जो दुख में किसी के पत्थर ही बनकर रह जाए वो नयन क्या जो पर -पीड़ा में दो बूँद अश्रु ना बहाए वो कदम ही क्या जो विपदा में दो पग संग ना चल पाएं वो हाथ ही क्या जो व्यथा में मदद को ना उठ पाएं वो लहू ही क्या जो संकट में जीवन का दान ना दे पाए वो मनुज ही क्या जो मानवता का मन में भाव जगा ना पाए #Humanity #nojoto #nojotohindi #kalakaksh #kavishala #tst #hindinama #poetry #pain #life #kiranbala