क़ौल कर लो तुम हमसे सनम कभी मेरा दिल ना तोड़ोगे, बनकर रहोगे ताउम्र मेरे कभी भी मेरा साथ ना छोड़ोगे। हर मुश्किल जानी अनजानी राहों पर मेरे संग ही चलना, खफा भी हो जाओगर हमसे तो कभी रिश्ता ना तोड़ोगे। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "क़ौल" "qaul" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है वादा, शपथ, हामी, बात, कहावत एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है word, saying, speech, adage. अब तक आप अपनी रचनाओं में वादा, शपथ शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द क़ौल का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण - क़ौल 'आबरू' का था की न जाऊँगा उस गली हो कर के बे-क़रार देखो आज फिर गया