Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल लगा लिया है तुझसे कृष्णा निराश ना करना थामें

दिल लगा लिया है तुझसे कृष्णा
निराश ना करना 
थामें रखना हाथ
 बस हताश मत करना 
चलना मेरा काम है
तू बस  राहें बता देना 
मैं भटकूँ  अगर 
तो किनारे लगा देना 
 किसी के सहारे जरूरी 
नहीं लगते अब 
तुझसे उम्मीद की है 
उस मेरी उम्मीद को 
मेरी श्यामा मेरी आस बना देना 
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

©Shashi Saini
  #Krishna 
#krishna_flute 
#portry 
#Hope