चलो चले -----–---–-– चलो चले उन अलिफ-लैला के खूबसूरत किस्सों में , जहाँ एक राजा कहानी सुनाता है अपनी रानी को ,प्रेम की कहानियां चलो ना मेरे साथ मैं दिखाऊँ गा वो जगह जहाँ पर पहली बार राँझा ने हीर को देखा था वही कुछ दूर पर मजनू बोला था लैला से अपने दिल की बात चलो चले उस खूबसूरत फूलों की बाग में जहाँ पहली बार भगवान राम और सीता ने देखा था एक दूसरे को चलो हम कही दूर की दुनियां देखे हां ! वही जहाँ रोमियो ने जूलियट की आंखों में देखी थी खुद की तस्वीर जहाँ प्रेम में कोई आंशू नही बहाता जहाँ प्रेम की पीड़ा में भी होता है ,असीमित सुख का अनुभव चलो ना मेरे साथ , जहाँ हम देर तक ,हंसे मैं तुम्हे कभी रोने नही दूंगा इसी वादे को लेकर चलो चले चलो चले... #openpoery #NojotoHindi #Nojoto #EmotionalHindiQuotestatic #NojotoWodHindiQuotestatic #Quotes #Shayari #Poetry