Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमारे शब्दों का चयन और व्यवहार हमारे संबंधों की नी

हमारे शब्दों का चयन और व्यवहार
हमारे संबंधों की नींव होते हैं ।
हमारे  साथ  हुए  दुर्व्यवहार   को  आधार 
मानकर  जब  अन्यों  से पूर्वाग्रह  से  ग्रस्त 
व्यवहार  जब  हम  करते हैं तब वो हमको 
पता  होता  है,  न   कि  सामने  वाले  को, 
कि हम उसका आंकलन कर रहे हैं जोकि 
अच्छी बात भी है करना भी चाहिए।
लेकिन अक्सर हम यह गलती कर बैठते हैं
कि  हम  अपने अनुभव  को  न  भूलते हुए
सामने वाले  से  वही व्यवहार कर बैठते हैं 
जिसके लिए  वो  दोषी होता  ही  नहीं  है।
मन मलिन होकर मित्रता  के  भाव शत्रुता 
में कब बदल देता हैं पता ही नही चलता ।
www.vedsatwa.com

©uvsays
  #uvsays #behaviour #Biased #Doubt #vedsatwa