White लोग दूसरे को सामने कर, खुद अच्छे बन जाते है, कुछ तो मुह से मीठा रस, दिल मे तलवार लिए बैठ जाते है. आंख नाक चढ़ा कर, मुह को टेड़ा कर, दूसरे की निंदा करने मे, लोगों को बड़ा मज़ा आता है?... सामने वालो की ना सुन कर, अपनी बात सुनाने मे, अपनी अंदरूनी पहचान छुपा कर, खुद की छवि चमकाने मे , लोगो को कितना मज़ा आता?.... कभी मिले तो देखेंगे भी नहीं, कभी मिले तो पहचाने गे नहीं, और सब के साथ खड़े होने पर, सामने आ कर प्यार जाताने लोगों को कितने मज़ा आता है?.... दिल को साफ रखो, लोगों को माफ करो, शब्दों मे दायरा रखो, दूसरों का सम्मान करो, और खुद मे केवल सुधार करो जीवन मे इतना ही कार्य करो..... Rashi🖋 ©Rashi #Thinking #Rashi