Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हे खोने से नहीं तुम्हे कभी ना देख पाने से डर

तुम्हे  खोने से नहीं 
तुम्हे कभी ना देख पाने से डरती हूँ 
तुमसे बात नहीं कर पाने से नहीं 
जाना तुम्हारी आवाज़ कभी ना सुन पाने से डरती हूँ 
अपनी खुशी अपने सपनें तुम्हारे साथ ना बाँट पाने से नहीं 
तुम्हारे दर्द में तुम्हारे साथ ना होने से डरती हूँ 
हाँ मैं डरती हूँ पर जाना
मेरा दिल टूट जायेगा इससे नहीं 
कोई तुम्हारा दिल  ना तोड़ जाए
इस बात से मैं डरती हूँ 
हाँ डर लगता है तुम्हारे हर दर्द हर उस मुश्किल घड़ी से जिसमें शायद मैं तुम्हारे साथ नहीं होउंगी 
और  तुम कहते हो कि मुझे तुमसे प्यार नहीं 
खैर छोड़ो 
अब हम अलग हो जाएंगे 
इसके बाद तुम्हे कभी लगे कि तुम्हारे साथ कोई नहीं है 
कि कोई तुम्हे अब समझता नहीं है 
तो मुडकर देख लेना 
मैं तुम्हे वही मिलूंगी
                         PS.... situation of heart at the time of breakup
तुम्हे  खोने से नहीं 
तुम्हे कभी ना देख पाने से डरती हूँ 
तुमसे बात नहीं कर पाने से नहीं 
जाना तुम्हारी आवाज़ कभी ना सुन पाने से डरती हूँ 
अपनी खुशी अपने सपनें तुम्हारे साथ ना बाँट पाने से नहीं 
तुम्हारे दर्द में तुम्हारे साथ ना होने से डरती हूँ 
हाँ मैं डरती हूँ पर जाना
मेरा दिल टूट जायेगा इससे नहीं 
कोई तुम्हारा दिल  ना तोड़ जाए
इस बात से मैं डरती हूँ 
हाँ डर लगता है तुम्हारे हर दर्द हर उस मुश्किल घड़ी से जिसमें शायद मैं तुम्हारे साथ नहीं होउंगी 
और  तुम कहते हो कि मुझे तुमसे प्यार नहीं 
खैर छोड़ो 
अब हम अलग हो जाएंगे 
इसके बाद तुम्हे कभी लगे कि तुम्हारे साथ कोई नहीं है 
कि कोई तुम्हे अब समझता नहीं है 
तो मुडकर देख लेना 
मैं तुम्हे वही मिलूंगी
                         PS.... situation of heart at the time of breakup
chanchalsharma5608

payal sharma

New Creator