Nojoto: Largest Storytelling Platform

❤पत्थर दिल हमसफ़र❤ ये इश्क़ का रोग मैंने ले लिया।

❤पत्थर दिल हमसफ़र❤

ये इश्क़ का रोग मैंने ले लिया।। 
एक पत्थर दिल सनम को दिल दे दिया।
तड़पती हूँ एक झलक को भी।। 
एक परदेसी से मैंने बेइंतहा प्यार कर लिया।

आलम है ऐसा की पूछो ही मत यारों।।
घबराती हूँ मन ही मन,मेरा तो चैन-सुकूँ लूट गया।
मैंने पाया तो नहीं है उसे अबतक।। 
उसके दूर जाने के डर से मेरा तो दम ही घुट गया।

मुझे मोहब्बत क्या हुई बेगानी हूँ ख़ुद से।।
जैसे मेरी हर साँस पर नाम उसका ही लिख गया। 
ऐ मेरे हमसफ़र तू अब तो मुझे अपना ले।। 
मैंने सजाई है दुनियाँ, तू क्यूँ मुझे जुदाई दे गया। 

है कुछ ही बची ज़िंदगी मेरी उसे तू बचा ले। 
मेरा अक्स भी ना मीट जाएं ऐसी ना मुझे सज़ा दे।। 
अब अश्कों से भी मेरा दर्द ही बहता है सनम। 
या तो तेरी बाहों में मैं मरूं या फ़िर करले अपने हवाले!! #कोराकाग़ज़
#kkपत्थरदिलहमसफ़र
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता
#जन्मदिनकोराकाग़ज़
 #collabwithकोराकाग़ज़
#yqbaba
#yqdidi
❤पत्थर दिल हमसफ़र❤

ये इश्क़ का रोग मैंने ले लिया।। 
एक पत्थर दिल सनम को दिल दे दिया।
तड़पती हूँ एक झलक को भी।। 
एक परदेसी से मैंने बेइंतहा प्यार कर लिया।

आलम है ऐसा की पूछो ही मत यारों।।
घबराती हूँ मन ही मन,मेरा तो चैन-सुकूँ लूट गया।
मैंने पाया तो नहीं है उसे अबतक।। 
उसके दूर जाने के डर से मेरा तो दम ही घुट गया।

मुझे मोहब्बत क्या हुई बेगानी हूँ ख़ुद से।।
जैसे मेरी हर साँस पर नाम उसका ही लिख गया। 
ऐ मेरे हमसफ़र तू अब तो मुझे अपना ले।। 
मैंने सजाई है दुनियाँ, तू क्यूँ मुझे जुदाई दे गया। 

है कुछ ही बची ज़िंदगी मेरी उसे तू बचा ले। 
मेरा अक्स भी ना मीट जाएं ऐसी ना मुझे सज़ा दे।। 
अब अश्कों से भी मेरा दर्द ही बहता है सनम। 
या तो तेरी बाहों में मैं मरूं या फ़िर करले अपने हवाले!! #कोराकाग़ज़
#kkपत्थरदिलहमसफ़र
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता
#जन्मदिनकोराकाग़ज़
 #collabwithकोराकाग़ज़
#yqbaba
#yqdidi
nehapathak7952

Neha Pathak

New Creator