लाखों अच्छे काम तुम्हें आवाद करेगा, एक गलती पल भर में बर्बाद करेगा।। नेकी पर चलोगे तो ये समाज याद करेगा, तेरे जाने के बाद खुदा से फरियाद करेगा। खुदा से रहमत की भीख जनाजे पर मांगेगा, बिलख बिलख कर ये तेरे काम को गिनायेगा। तब दो चार नहीं हजारों सैलाब होंगे तेरे पीछे, कोई मस्तक,कोई हाथ लगायेगा जनाजे के नीचे। हर इस्तीहार में तेरा फोटो फ्रंट पेज पर आयेगा , राष्ट्रीय शोक में देश का तिरंगा झुक जायेगा।। तब जन तंत्र के चप्पू भी वाह! वाहि को बटोरेगा, तेरे कामों को भी अपनी गंदी राजनीति से जोडे़गा। जो पुत्र धन लोलूप्ता में तुम्हें हर पल था ठुकराया , आज वही चीख चीख तुम्हें अपना वालिद कहेगा।। लाखों अच्छे काम तुम्हें आवाद करेगा, एक गलती पल भर में बर्बाद करेगा।। लाखों अच्छे काम तुम्हें आवाद करेगा, एक गलती पल भर में बर्बाद करेगा।। नेकी पर चलोगे तो ये समाज याद करेगा, तेरे जाने के बाद खुदा से फरियाद करेगा। खुदा से रहमत की भीख जनाजे पर मांगेगा, बिलख बिलख कर ये तेरे काम को गिनायेगा।