Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारा होना तुम्हारे ना होने से ज्यादा अब उलझा

तुम्हारा होना तुम्हारे ना होने से ज्यादा 
अब उलझा सवाल लगता है 
शायद इसलिए मैने कभी तुम्हें ढुंढना नहीं चाहा 
बल्कि खुद खोने का नाटक किए हुए रहा 
ताकि एक दिन तुम्हारी ऑंखें मुझे ढूंढे और मेरे सीस को चुमें ठीक उस पल की तरह जब हम भौतिक संसार से हो आध्यात्मिक संसार में एक हुआ करते ।
जब जब ठंडी हवा मेरे बदन को छू कर गुजरती
तो अनायास ही मैं बड़े तेवर में उठ खड़ा होता 
और झुंझला कर बोल पड़ता तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई 
खैर तुम्हारे आंचल में मेरी कहानी अब कहां  पर
तुम्हें पता है प्रिय 
मैं इसी उम्मीद के धरातल में खुद को छल 
आज भी जिंदा हूँ तुम बिन । #kunalpoetry 
#restzone 
#yqdidi 
#yqbaba 
#love 
#kamila_writes 
#kunu
तुम्हारा होना तुम्हारे ना होने से ज्यादा 
अब उलझा सवाल लगता है 
शायद इसलिए मैने कभी तुम्हें ढुंढना नहीं चाहा 
बल्कि खुद खोने का नाटक किए हुए रहा 
ताकि एक दिन तुम्हारी ऑंखें मुझे ढूंढे और मेरे सीस को चुमें ठीक उस पल की तरह जब हम भौतिक संसार से हो आध्यात्मिक संसार में एक हुआ करते ।
जब जब ठंडी हवा मेरे बदन को छू कर गुजरती
तो अनायास ही मैं बड़े तेवर में उठ खड़ा होता 
और झुंझला कर बोल पड़ता तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई 
खैर तुम्हारे आंचल में मेरी कहानी अब कहां  पर
तुम्हें पता है प्रिय 
मैं इसी उम्मीद के धरातल में खुद को छल 
आज भी जिंदा हूँ तुम बिन । #kunalpoetry 
#restzone 
#yqdidi 
#yqbaba 
#love 
#kamila_writes 
#kunu
kunalkarn5063

Author kunal

Silver Star
Growing Creator