Nojoto: Largest Storytelling Platform

White नजर में नज़र कि नवाजिश करेगी कहीं रुक गए तो

White नजर में नज़र कि नवाजिश करेगी
 कहीं रुक गए तो मुखालिफ करेगी
उठो जमी से आसमानी सफर पर
साथ चलने की दुनिया गुजारिश करेगी

नजर में नज़र कि नवाजिश करेगी

तराशो हुनर खुद मुकम्मल जहां में
खुदी को बनाओ मुकम्मल जहां में
जो गिरे तो दुनिया मुहाजिर कहेगी
जो उठे तो दुनिया सिफारिश करेगी

नजर में नज़र कि नवाजिश करेगी

टूट जो गर गए तो तन्हा अकेले रहोगे
हार कर जितने पर आलमेंगीर बनोगे
फिक्र दुनिया कि छोड़ो ये बस शिकायत  करेगी
कल किसकी हुई जो अब तुम्हारी बनेगी

नजर में नज़र कि नवाजिश करेगी

©samandar Speaks
  #sad_shayari  Sandeep Lucky Guru Mukesh Poonia Radhey Ray Naseem Markazi कृशांग (अjay) जारवाल