Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम जो बुनियाद गढ़ते है वैसा ही हम इमारतें बनाते है

हम जो बुनियाद गढ़ते है वैसा ही हम इमारतें बनाते है जो कुछ भी हम देश दुनिया और समाज को देते उसका प्रतिफल हमें मिलता हैं सभी इंसान व पादप जीव जंतु कुदरत की बनायी नायाब सृजन का सद्भावना पूर्ण संतुलित उपयोग व उपभोग की भागीदारी निहित हैं दया करुणा शील स्वाभिमान के साथ जीवन जीने का अधिकार सह कर्तव्य समाहित है 
💐 आओ बेहतर कल बनायें फिज़ा मे खुशियां बांट लाये चांद या मंगल पर जाने की जरूरत नहीं वसुंधरा को जन्नत का स्वरुप बनायें।।💐
मै भी भगत सिंह #बुनियाद
हम जो बुनियाद गढ़ते है वैसा ही हम इमारतें बनाते है जो कुछ भी हम देश दुनिया और समाज को देते उसका प्रतिफल हमें मिलता हैं सभी इंसान व पादप जीव जंतु कुदरत की बनायी नायाब सृजन का सद्भावना पूर्ण संतुलित उपयोग व उपभोग की भागीदारी निहित हैं दया करुणा शील स्वाभिमान के साथ जीवन जीने का अधिकार सह कर्तव्य समाहित है 
💐 आओ बेहतर कल बनायें फिज़ा मे खुशियां बांट लाये चांद या मंगल पर जाने की जरूरत नहीं वसुंधरा को जन्नत का स्वरुप बनायें।।💐
मै भी भगत सिंह #बुनियाद
champak8206

Champak

New Creator