Why every soldier is a hero अपने बच्चों के नन्हें हाथों को , प्यारी सी मुस्कान को अपने घर पर छोड़ कर खड़े हैं कई फौजी। बाप का दुलार देने से पहले वतन की रक्षा में अपना सर्वस्व लूटा देते हैं फौजी।। मां , बाप, का सपना पूरा करने मां बाप से ही दूर रहकर हर पल वतन की रक्षा में अपना हर पल लगा देते हैं फौजी। घरवाले जब भी पूछते हैं कैसे हो बेटा , अपना हर दर्द छुपा कर अच्छा हूं कहते हैं फौजी। हर पल देश की रक्षा की खातिर हर क्षण खड़े रहते हैं फौजी।। अपनी झोली में लाखों दर्द रखकर भी पूरे देश में अमन , चैनों, सुकून के कायम रखने के लिए अपनी जान से भी खेल जाते हैं फौजी। देश से मोहब्बत किस तरह करते हैं वो सिखाते हैं हमारे फौजी।। ©Aishwarya CMH #Nojoto #Life #Soldier #crpf #Cisf #itbp #army #navy #airforce #Love