जानेमन तू ही मेरी पहली और तू ही मेरी आखिरी मोहब्बत है, तू ही मेरा प्यार, मेरा सारा संसार, तू ही चाहत,तू ही मेरी इबादत है। पहली सी मोहब्बत तू सदा यूंँ ही करते रहना, तू ही मेरी किस्मत है, खुदा से जो मांँगी थी वो मन्नत है तू, तेरे होने से ही मेरी दुनिया जन्नत है। ♥️ Challenge-653 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।