Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज्यादा पाने की होड़ में जिंदगी ने ली ऐसी रफ़्तार, कु

ज्यादा पाने की होड़ में जिंदगी ने ली ऐसी रफ़्तार, कुछ वक़्त सुहाने से जीवन से हो गए बाहर,
जीवन जीने का नाम है कभी ज्यादा,कभी कम,सभी परिस्थिति में जो जियेगा आएगी बहार,

रख धैर्य, मनोबल इतना कि तेरे हिस्से का मिले तो जिंदगी जन्नत सी खूबसूरत हो जाये,
बन सहारा किसी के जीवन का ऐसे की तेरे जाने से उसके जीवन की तू अरुणिमा बन जाये,

खूबसूरत पलों को सहेज लो जीवन मे जीने के पल बेशुमार आते हैं,गमों का बिछोना त्याग दो,
रंगों से सजी दुनिया मे जीवन के कुछ रंग चुरा अपने जीवन की बेरंग जिंदगी को रंगीन कर दो। 📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें..🙏

💫Collab with रचना का सार..📖

🌄रचना का सार आप सभी कवियों एवं कवयित्रियों  को रचना का सार..📖 के प्रतियोगिता:-118 में स्वागत करता है..🙏🙏

*आप सभी 6 पंक्तियों में अपनी रचना लिखें। नियम एवं शर्तों के अनुसार चयनित किया जाएगा।
ज्यादा पाने की होड़ में जिंदगी ने ली ऐसी रफ़्तार, कुछ वक़्त सुहाने से जीवन से हो गए बाहर,
जीवन जीने का नाम है कभी ज्यादा,कभी कम,सभी परिस्थिति में जो जियेगा आएगी बहार,

रख धैर्य, मनोबल इतना कि तेरे हिस्से का मिले तो जिंदगी जन्नत सी खूबसूरत हो जाये,
बन सहारा किसी के जीवन का ऐसे की तेरे जाने से उसके जीवन की तू अरुणिमा बन जाये,

खूबसूरत पलों को सहेज लो जीवन मे जीने के पल बेशुमार आते हैं,गमों का बिछोना त्याग दो,
रंगों से सजी दुनिया मे जीवन के कुछ रंग चुरा अपने जीवन की बेरंग जिंदगी को रंगीन कर दो। 📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें..🙏

💫Collab with रचना का सार..📖

🌄रचना का सार आप सभी कवियों एवं कवयित्रियों  को रचना का सार..📖 के प्रतियोगिता:-118 में स्वागत करता है..🙏🙏

*आप सभी 6 पंक्तियों में अपनी रचना लिखें। नियम एवं शर्तों के अनुसार चयनित किया जाएगा।