Nojoto: Largest Storytelling Platform

इज़हार किन लफ्जों में बयां करूँ.. की मेरी जिंदगी मे

इज़हार किन लफ्जों में बयां करूँ..
की मेरी जिंदगी में..,
क्या अहमियत है तेरी..!
दिल से चाहते है हम तुम्हें..
आखिर तुम दिल की बात.., 
बिना कहे ही समझते क्यों नही?
क्या "सच्ची मोहोब्बत" में..
प्यार का "इजहार" करना
इतना है जरूरी..!
कहते है कि, "प्यार" तो एक..,
"खूबसूरत" सा "एहसास" होता है।
फिर तुम इस एहसास को..,
खुद में महसूस करते क्यों नही?
क्या तुम्हारे दिल मे.., 
इस एहसास को जगाने के लिए..
मेरा "इजहार" करना इतना है जरूरी।

©राधाकृष्णप्रिय Deepika🌠 सच्चा प्यार लफ्जों का मोहताज नही होता
सिर्फ I Love You बोलने से प्यार नही होता अगर सच मे तुम्हें अपने प्यार से सच्चा प्यार है तो I Love You सिर्फ बोलो नही उसे निभाओ उसे करके दिखाओ खुद भी महसूस करो और अपने प्यार को भी बिना कहे ये महसूस करवाओ की हा आपको सच मे उनसे सच्चा प्यार है। अगर "इजहार" करने से ही लोग प्यार को समझते थे तो जो लोग एक-दूसरे को प्यार में I Love You बोलते रहते है वो लोग कभी एक-दूसरे से रिश्ता नही तोड़ते। दूसरा ये की राधाकृष्ण जी मे इतना सच्चा व पवित्र प्रेम था और उन्होंने प्रेम को किया नही बल्कि प्रेम को जिया क्योंकि उन्होंने एक-दूसरे के सुख-दुख, मिलन-विरह , खुशी-गम को महसूस किया था ना कभी राधा जी ने कृष्ण जी से अपने प्रेम का इजहार किया था, ना ही कृष्ण जी ने राधा जी से क्योंकि, जहां सच्चा प्रेम होता है वहां इजहार ऐ प्रमाण की आवश्यकता नही होती। तीसरी बात ये की जो लोग बोल नही पाते वो भी प्यार करते है बिना इजहार किये और जो लोग सुन नही पाते वो भी प्यार करते है।
#सच्ची #मोहोब्बत #लफ्जों की #मोहताज #नही #इजहार #इनकार 
#dilkibaat #Nojoto 
Kaju Gautam  Priya dubey 
Vasudha Uttam indira 
Ganesha ki ladli
इज़हार किन लफ्जों में बयां करूँ..
की मेरी जिंदगी में..,
क्या अहमियत है तेरी..!
दिल से चाहते है हम तुम्हें..
आखिर तुम दिल की बात.., 
बिना कहे ही समझते क्यों नही?
क्या "सच्ची मोहोब्बत" में..
प्यार का "इजहार" करना
इतना है जरूरी..!
कहते है कि, "प्यार" तो एक..,
"खूबसूरत" सा "एहसास" होता है।
फिर तुम इस एहसास को..,
खुद में महसूस करते क्यों नही?
क्या तुम्हारे दिल मे.., 
इस एहसास को जगाने के लिए..
मेरा "इजहार" करना इतना है जरूरी।

©राधाकृष्णप्रिय Deepika🌠 सच्चा प्यार लफ्जों का मोहताज नही होता
सिर्फ I Love You बोलने से प्यार नही होता अगर सच मे तुम्हें अपने प्यार से सच्चा प्यार है तो I Love You सिर्फ बोलो नही उसे निभाओ उसे करके दिखाओ खुद भी महसूस करो और अपने प्यार को भी बिना कहे ये महसूस करवाओ की हा आपको सच मे उनसे सच्चा प्यार है। अगर "इजहार" करने से ही लोग प्यार को समझते थे तो जो लोग एक-दूसरे को प्यार में I Love You बोलते रहते है वो लोग कभी एक-दूसरे से रिश्ता नही तोड़ते। दूसरा ये की राधाकृष्ण जी मे इतना सच्चा व पवित्र प्रेम था और उन्होंने प्रेम को किया नही बल्कि प्रेम को जिया क्योंकि उन्होंने एक-दूसरे के सुख-दुख, मिलन-विरह , खुशी-गम को महसूस किया था ना कभी राधा जी ने कृष्ण जी से अपने प्रेम का इजहार किया था, ना ही कृष्ण जी ने राधा जी से क्योंकि, जहां सच्चा प्रेम होता है वहां इजहार ऐ प्रमाण की आवश्यकता नही होती। तीसरी बात ये की जो लोग बोल नही पाते वो भी प्यार करते है बिना इजहार किये और जो लोग सुन नही पाते वो भी प्यार करते है।
#सच्ची #मोहोब्बत #लफ्जों की #मोहताज #नही #इजहार #इनकार 
#dilkibaat #Nojoto 
Kaju Gautam  Priya dubey 
Vasudha Uttam indira 
Ganesha ki ladli

सच्चा प्यार लफ्जों का मोहताज नही होता सिर्फ I Love You बोलने से प्यार नही होता अगर सच मे तुम्हें अपने प्यार से सच्चा प्यार है तो I Love You सिर्फ बोलो नही उसे निभाओ उसे करके दिखाओ खुद भी महसूस करो और अपने प्यार को भी बिना कहे ये महसूस करवाओ की हा आपको सच मे उनसे सच्चा प्यार है। अगर "इजहार" करने से ही लोग प्यार को समझते थे तो जो लोग एक-दूसरे को प्यार में I Love You बोलते रहते है वो लोग कभी एक-दूसरे से रिश्ता नही तोड़ते। दूसरा ये की राधाकृष्ण जी मे इतना सच्चा व पवित्र प्रेम था और उन्होंने प्रेम को किया नही बल्कि प्रेम को जिया क्योंकि उन्होंने एक-दूसरे के सुख-दुख, मिलन-विरह , खुशी-गम को महसूस किया था ना कभी राधा जी ने कृष्ण जी से अपने प्रेम का इजहार किया था, ना ही कृष्ण जी ने राधा जी से क्योंकि, जहां सच्चा प्रेम होता है वहां इजहार ऐ प्रमाण की आवश्यकता नही होती। तीसरी बात ये की जो लोग बोल नही पाते वो भी प्यार करते है बिना इजहार किये और जो लोग सुन नही पाते वो भी प्यार करते है। #सच्ची #मोहोब्बत #लफ्जों की #मोहताज #नही #इजहार #इनकार #dilkibaat # Kaju Gautam Priya dubey @Vasudha Uttam indira @Ganesha ki ladli