Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यार करने वालों को अब देखो जीना सीखा रहे है नफ़रत

प्यार करने वालों को अब देखो जीना सीखा रहे है
नफ़रत की चारों तरफ हवाएं और जीना सीखा रहे है

अपने ही लोगों को अब आपस में लड़ा रहे है
कितने पागल है आपस में फिर लड़ना सीखा रहे है

धर्म का ऐसा पाठ पढ़ाया बच्चें रास्ते भूल गए
धर्म के नाम पर आपस में जीना मरना सीखा रहे है

देख के ऐसा लगता है देश का कैसे होगा उद्धार
सियासत के लोग धर्म जाति में उलझाना सीखा रहे है

अपने ही जाल में फंसे हुए है राजनेता यहां पर
जनता को अब देखो आपस में रहना सीखा रहे है

अपने को अपना नहीं समझते है यहां पर आरिफ
बच्चों की मुस्तकबिल अब खराब करना सीखा रहे है

©Mohammad Arif (WordsOfArif) प्यार करने वालों को अब देखो जीना सीखा रहे है
नफ़रत की चारों तरफ हवाएं और जीना सीखा रहे है

अपने ही लोगों को अब आपस में लड़ा रहे है
कितने पागल है आपस में फिर लड़ना सीखा रहे है

धर्म का ऐसा पाठ पढ़ाया बच्चें रास्ते भूल गए
धर्म के नाम पर आपस में जीना मरना सीखा रहे है
प्यार करने वालों को अब देखो जीना सीखा रहे है
नफ़रत की चारों तरफ हवाएं और जीना सीखा रहे है

अपने ही लोगों को अब आपस में लड़ा रहे है
कितने पागल है आपस में फिर लड़ना सीखा रहे है

धर्म का ऐसा पाठ पढ़ाया बच्चें रास्ते भूल गए
धर्म के नाम पर आपस में जीना मरना सीखा रहे है

देख के ऐसा लगता है देश का कैसे होगा उद्धार
सियासत के लोग धर्म जाति में उलझाना सीखा रहे है

अपने ही जाल में फंसे हुए है राजनेता यहां पर
जनता को अब देखो आपस में रहना सीखा रहे है

अपने को अपना नहीं समझते है यहां पर आरिफ
बच्चों की मुस्तकबिल अब खराब करना सीखा रहे है

©Mohammad Arif (WordsOfArif) प्यार करने वालों को अब देखो जीना सीखा रहे है
नफ़रत की चारों तरफ हवाएं और जीना सीखा रहे है

अपने ही लोगों को अब आपस में लड़ा रहे है
कितने पागल है आपस में फिर लड़ना सीखा रहे है

धर्म का ऐसा पाठ पढ़ाया बच्चें रास्ते भूल गए
धर्म के नाम पर आपस में जीना मरना सीखा रहे है