Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो कल गाँंव के नाम से जाना जाता था, आज शहर के नाम

जो कल गाँंव के नाम से जाना जाता था,
आज शहर के नाम से जाना जाता है...
जो कल तक दिल मे जगाह कर के बैंठा था,
आज दिमाग मे जगाह करके बैंठा है...
हर सुबह आने वाली पंच्छिओकी आवाज,
आज गाडीयोंकी आवाज मे बदल गयी...
हवा,नदि और जमिन कि सुगंध तो अब नहि आती,
आती है तो सिर्फ गंदि हवा और नही आती जमिन कि सुगंध...
नही रही पहले जैसी एकता,ना ही रहा पहले जैसे मन
रहा है सिर्फ पागल पन और रह गया है बस अकेला पन,
न मे केहता कि शहर  है मेरा बुरा,
न मे केहता कि गाँव ही है मेरा प्यारा..
जरुरत तो जरुर थी गाँव की शहर को बदल ने में,
मगर ईतना बदल जायेगा,एैसा लगा न था..
बदल गये वो दिन,बदल गया वह वक्त,रहा है सिर्फ नाम,
शहर भी है मेरा प्यारा बडा,उस्से चला लेंगे काम..
बस आखिर मे यही कहुंगा..
I like my city, but I don't Love my City #MeraShehar 
I like my city, but I don't Love my City
जो कल गाँंव के नाम से जाना जाता था,
आज शहर के नाम से जाना जाता है...
जो कल तक दिल मे जगाह कर के बैंठा था,
आज दिमाग मे जगाह करके बैंठा है...
हर सुबह आने वाली पंच्छिओकी आवाज,
आज गाडीयोंकी आवाज मे बदल गयी...
हवा,नदि और जमिन कि सुगंध तो अब नहि आती,
आती है तो सिर्फ गंदि हवा और नही आती जमिन कि सुगंध...
नही रही पहले जैसी एकता,ना ही रहा पहले जैसे मन
रहा है सिर्फ पागल पन और रह गया है बस अकेला पन,
न मे केहता कि शहर  है मेरा बुरा,
न मे केहता कि गाँव ही है मेरा प्यारा..
जरुरत तो जरुर थी गाँव की शहर को बदल ने में,
मगर ईतना बदल जायेगा,एैसा लगा न था..
बदल गये वो दिन,बदल गया वह वक्त,रहा है सिर्फ नाम,
शहर भी है मेरा प्यारा बडा,उस्से चला लेंगे काम..
बस आखिर मे यही कहुंगा..
I like my city, but I don't Love my City #MeraShehar 
I like my city, but I don't Love my City