Nojoto: Largest Storytelling Platform

अभिवयक्ति की आज़ादी है, व्यक्तित्व का कोई मोल नही

अभिवयक्ति की आज़ादी है, व्यक्तित्व का कोई मोल नही
हम तिरंगा वासी है , इस से हम बेजोड़ सही

अपमान चाहे हो अपना , तिरंगे का सम्मान किया
जिसने हमसे जो मांगा ,हमने उसका हक़ दिया

बात यहां विचारों की है, व्यक्ति कोई विशेष नहीं
इस तिरंगे पे मिटते है, सीमा पर हमारे शेर सही

अपमान बर्दाश्त नहीं , यह हमने है सीखा
आंदोलन का रास्ता तो , बापू ने ही लिखा

अहिंसा के पुजारी भी , उस दिन बौखला गए
देश की रक्षा करने वाले भी , उस दिन सिर झुका गए

शर्मसार वो वाक्य था, जब हिन्दुस्तान बदनाम हुआ
रख के पेलो उन सबको, जिसके कारण ये हाल हुआ

जय हिन्द 🇮🇳 #Standforright #ethics #yqbaba #yqdidi#Jaihind🇮🇳 #randomthoughts #gowithflow
अभिवयक्ति की आज़ादी है, व्यक्तित्व का कोई मोल नही
हम तिरंगा वासी है , इस से हम बेजोड़ सही

अपमान चाहे हो अपना , तिरंगे का सम्मान किया
जिसने हमसे जो मांगा ,हमने उसका हक़ दिया

बात यहां विचारों की है, व्यक्ति कोई विशेष नहीं
इस तिरंगे पे मिटते है, सीमा पर हमारे शेर सही

अपमान बर्दाश्त नहीं , यह हमने है सीखा
आंदोलन का रास्ता तो , बापू ने ही लिखा

अहिंसा के पुजारी भी , उस दिन बौखला गए
देश की रक्षा करने वाले भी , उस दिन सिर झुका गए

शर्मसार वो वाक्य था, जब हिन्दुस्तान बदनाम हुआ
रख के पेलो उन सबको, जिसके कारण ये हाल हुआ

जय हिन्द 🇮🇳 #Standforright #ethics #yqbaba #yqdidi#Jaihind🇮🇳 #randomthoughts #gowithflow