Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनिए .... मैं तुम्हें महसूस करता हूँ, मेरे तसव्वु

सुनिए .... मैं तुम्हें महसूस करता हूँ, मेरे तसव्वुर में तुम मुझसे अजनबी नहीं होती बेतकल्लुफ होती हो, न सिर्फ बेतकल्लुफ होती बल्कि बहुत मुख़लिस बिलकुल मेरे मिजाज़ और ख़याल के मुताबिक होती हो । भले ही तुम्हें तुम्हारे माँ बाप ने अल्लाह ने पैदा किया पाला पोसा है पर इससे अलहदा मैने ख़ुद तुम्हें अपने तसव्वुर में गढ़ा है इस तरह तराशा है जो बिलकुल मेरे मिजाज़ के मुताबिक सिर्फ मेरे लिए है । मैने तुम्हें तुम्हारे वजूद से अलग गढ़ रखा वेसी जैसी तुम नहीं हो । इस लिए तुम मुझसे कभी मिलना मत, मिलोगी तो मेरा भरम टूट जायेगा, सारी रूमानियत सारा इश्क़ ख़ामोश हो जायेगा, मैं तुम्हें सामने पाकर गुंग हो जाऊँगा फिर शायरी याद आयेगी न मौशकी । और तुम भी सोचोगी किस अनाड़ी बेवकूफ से मिलने चली आई ।

©Daniyal
  #Ishq❤ #Ishq__foryou #mohabbat❤ #Aashique  #nojoto❤ #worldlove  Kavya rasmi zoya MALLIKA  Swati Srivastava
daniyal4806

Daniyal

New Creator