गांव से शहर शहर से गांव दोनों अपना शहर हैं, यह मानने वाले प्रेमी अक्सर ठहर जाया करते हैं, उसी गांव, उसी शहर, जहां वह खुद को बेबस और अकेला नहीं पाते वह अपनी तरह अपने प्रेम को महसूस करते हैं उसी जगह जहां उनकी आंखें, दिल, जज़्बात ,अपनापन रूक जाता हैं अपनी प्रेम की खातिर🖤❤️ बस इक नज़र उसे जी भर देखने के लिए।❤️🖤 ~तनुश्री कुकडे #प्रेम_जीन्दगी #गांव #शहर #काल्पनिक_अहसास ©Tanushree_kukade #lovelife #hangout