ज़िन्दगी को मैने समझ लिया! मौत से agreement कर लिया! वो तो आऐगी ही एक दिन फिलहाल तो मैने जीने का फैसला कर लिया! ज़िन्दगी दो पल की ही सही इसकी झोली को मैने खुशियों से भर दिया! जब मौत आऐगी तो ज़िन्दगी मुस्कुरा कर मुझे विदा करेंगी और मौत भी प्यार से सुकून से मुझे गले लगाऐगी! और हमेशा के लिए अपने साथ ले जाऐगी! ©POOJA UDESHI #Jindagi #Maut #faisala #lost