ज़िन्दगी अंधेरों में कट रही थी बेवजह बेमक़सद तुम मिले जीने की वजह मिल गई इन उदास राहों को एक खूबसूरत म॔ज़िल मिल गई जहाँ रोशनी का कतरा तक न था वहाँ खुशियों की पूरी कायनात मिल गई वो रौशनी जो रास्ता दिखाती है, वो रौशनी जो हमें हम से मिलाती है, उसकी तलाश जारी है। #रौशनी #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi