Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रिय पेड़ तुम हो तो हम हैं वरना ये जीवन भी वहम

प्रिय पेड़

तुम हो तो हम हैं 
वरना ये जीवन भी वहम है 
परोपकार के लिए ही तुम्हारा हरेक तन है
 करें कितना भी गुणगान, फिर भी ये कम है।

पर अफसोस कि बन गया लालची जन जन है
 भूल बैठा है कि तुही देता सबको ऑक्सीजन है
देते हैं काट क्योंकि रहता इन्हें हमेशा कुछ न कुछ कम है
 पर ऋणी तुम्हारा ये हम सबका जीवन है ।।

©Raj Shree #WorldEnvironmentDay #tree #plants #environmemt #Atmosphere #nature #treesforlife #Trees #SaveNature
प्रिय पेड़

तुम हो तो हम हैं 
वरना ये जीवन भी वहम है 
परोपकार के लिए ही तुम्हारा हरेक तन है
 करें कितना भी गुणगान, फिर भी ये कम है।

पर अफसोस कि बन गया लालची जन जन है
 भूल बैठा है कि तुही देता सबको ऑक्सीजन है
देते हैं काट क्योंकि रहता इन्हें हमेशा कुछ न कुछ कम है
 पर ऋणी तुम्हारा ये हम सबका जीवन है ।।

©Raj Shree #WorldEnvironmentDay #tree #plants #environmemt #Atmosphere #nature #treesforlife #Trees #SaveNature