Nojoto: Largest Storytelling Platform

सदमा तो है मुझे भी कि तुझ से जुदा हूँ मैं लेकिन ये

सदमा तो है मुझे भी कि तुझ से जुदा हूँ मैं
लेकिन ये सोचती हूँ कि अब तेरीक्या हूँ मैं
बिखरा पड़ा है तेरे ही घर में तेरा वजूद
बेकार महफ़िलों में तुझे ढूँडती हूँ मैं
मैं ख़ुद-कुशी के जुर्म का करती हूँ ए'तिराफ़
अपने बदन की क़ब्र में कब से गड़ा हूँ मैं
किस किस का नाम लाऊँ ज़बाँ पर कि तेरे साथ
हर रोज़ एक शख़्स नया देखती हूँ मैं
क्या जाने किस अदा से लिया तू ने मेरा नाम
दुनिया समझ रही है कि सच-मुच तेरी हूँ मैं
पहुँचा जो तेरे दर पे तो महसूस ये हुआ
लम्बी सी एक क़तार में जैसे खडी हूँ मैं
ले मेरे तजरबों से सबक़ ऐ मिरे रक़ीब
दो-चार साल उम्र में तुझ से बडी हूँ मैं



सोने से पहले रोज़ जिसे देखता हूँ मैं

©# RAMAN#(Mae Kudi Ha Punjab di )
  #uskaintezaar  Manish Thakur Kush Chauhan Sircastic Saurabh Deep honey khattri  Anjali saini Kundan Thakur sagar नीर Mandeep Singh