नारी शक्ति नारी शक्ति, बात करते सभी पर, थोड़ी नारी भक्ति भी कर लीजिए जनाब। राहों में जो आते जाते, रावण सताये कोई, दशहरा आने से पहले वही फूकिये ज़नाब। रोक टोक तुम सारी, लड़कियों करते क्यों, हरक़तों पे लाडलों की ग़ोर करिये ज़नाब। गर्व से ऊँचा करें, सर माँ बाप का जों, गर्भ में ना गला उसका घोटा करिये जनाब। नज़रे झुकाकें कभी, चले न बाज़ार में वों, नज़रों को अपनी पाक़ करिये ज़नाब। चलती नहीं वों यूँही, नज़रे झुकाकें सरे बाज़ार में, उसे ख़बर रहती है सारी, क्या चल रहा होगा, आपके विचार में। नारी शक्ति। #नारीशक्ति #womenempowerment #vyang #surmayeeshayar #jhakajhtka #skjhaji