Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे जीवन में खुशियों की कोई कमी नहीं, मेरे प्यार

मेरे जीवन में खुशियों की कोई कमी नहीं, 
मेरे प्यारे पापा की होंठों पर जो मुस्कुराहट है

हर ग़म की दवा है, उनका ख़ुश रहना,
जो वो हंँसे, फिर मुझे भी चैन और राहत है

ये उनका सर पर हाथ, हर पल जो है साथ,
फिर कैसी चिंता, फिर कैसी घबराहट है

कल की ख़बर नहीं, मेरी दुनिया आज़ में ही मुकर्रर,
यहांँ पल पल, जो पापा के स्नेह की जो आहट है

मैं रहूंँ या ना रहूंँ, सलामत रहे मेरे प्यारे पापा की दुनिया,
दूर हो जाए हर अवसाद, और क्या भला मेरी चाहत है 🎀 Challenge-241 #collabwithकोराकाग़ज़

💖 Happy Fathers Day 💖

🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है।

🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।
मेरे जीवन में खुशियों की कोई कमी नहीं, 
मेरे प्यारे पापा की होंठों पर जो मुस्कुराहट है

हर ग़म की दवा है, उनका ख़ुश रहना,
जो वो हंँसे, फिर मुझे भी चैन और राहत है

ये उनका सर पर हाथ, हर पल जो है साथ,
फिर कैसी चिंता, फिर कैसी घबराहट है

कल की ख़बर नहीं, मेरी दुनिया आज़ में ही मुकर्रर,
यहांँ पल पल, जो पापा के स्नेह की जो आहट है

मैं रहूंँ या ना रहूंँ, सलामत रहे मेरे प्यारे पापा की दुनिया,
दूर हो जाए हर अवसाद, और क्या भला मेरी चाहत है 🎀 Challenge-241 #collabwithकोराकाग़ज़

💖 Happy Fathers Day 💖

🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है।

🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।