Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी के सफर में कई कहानियाँ जुड़ती हैं, संवरति ह

जिंदगी के सफर में कई कहानियाँ जुड़ती हैं, संवरति हैं उन कहानियों मे से एक दो कहानियाँ आपकी वास्तविक जीवन पर भी प्रभाव डालती हैं.. और जीवन का सफर आसान और हसीन काफी खुशनुमा सा हो जाता है.. परंतु हम अक्सर यह भूल जाते हैं की हर सफर की एक मंजिल होती है और हर कहानी एक दिन समाप्त जरूर होती है.. 
हम उन खुशनुमा पलों को दिल के गलियारों में संजो कर रखते हैं ताकि आगे का सफर भी यादों के सहारे खुशनुमा बनाया जा सके.. अफसोस सिवाय आँसुओं के कुछ भी हासिल नहीं होता.. यूँ लगता है काश वही सफर... वही हमसफर... हमेसा साथ साथ चलते.. काश तुम मुझसे दूर ना जाते..... काश.... काश..... ऐसे कई काश सीने में दफन कर के निकल जाना पड़ता है फिर से एक नये सफर मे..

©manish mathur #tum mujhse dur na jaate

#Goodevening
जिंदगी के सफर में कई कहानियाँ जुड़ती हैं, संवरति हैं उन कहानियों मे से एक दो कहानियाँ आपकी वास्तविक जीवन पर भी प्रभाव डालती हैं.. और जीवन का सफर आसान और हसीन काफी खुशनुमा सा हो जाता है.. परंतु हम अक्सर यह भूल जाते हैं की हर सफर की एक मंजिल होती है और हर कहानी एक दिन समाप्त जरूर होती है.. 
हम उन खुशनुमा पलों को दिल के गलियारों में संजो कर रखते हैं ताकि आगे का सफर भी यादों के सहारे खुशनुमा बनाया जा सके.. अफसोस सिवाय आँसुओं के कुछ भी हासिल नहीं होता.. यूँ लगता है काश वही सफर... वही हमसफर... हमेसा साथ साथ चलते.. काश तुम मुझसे दूर ना जाते..... काश.... काश..... ऐसे कई काश सीने में दफन कर के निकल जाना पड़ता है फिर से एक नये सफर मे..

©manish mathur #tum mujhse dur na jaate

#Goodevening