a-person-standing-on-a-beach-at-sunset मैं वो सख्स हूं जिसने जीतकर बाजी हारी है। तेरे इश्क से ज्यादा मुझको घर की इज्जत प्यारी है। करने को तो कर दूं मैं सबकुछ। लेकिन मेरे सर पर भी तो देखो जिम्मेदारी है। टूट गया हूं मैं डाली से उसका मेरा साथ नही है। वो मेरी है मैं उसका हूं बस एक जैसी जात नहीं है। लांगने को तो लांग दे घर की दीवारें भी। पर वो कहती है ये सब अच्छी बात नहीं है। तेरे बिना मैं रह ना सकूंगा। फिर भी संघर्षों में जिन्दगी जारी है। मैं वो सख्स हूं जिसने जीतकर बाजी हारी है। तेरे इश्क से ज्यादा मुझको घर की इज्जत प्यारी है। करने को तो कर दूं मैं सबकुछ। लेकिन मेरे सर पर भी तो देखो ©Sandip rohilla #SunSet Annu Sharma #शून्य राणा Kshitija deepti Shikha Sharma gauranshi chauhan Roshani Thakur