Nojoto: Largest Storytelling Platform

बेहिसाब हसरते थी दिल मै तुमसे मिलने की आस थी तुमस

बेहिसाब हसरते थी दिल मै
तुमसे मिलने की आस थी

तुमसे मिलने की कोशीश करता था मै
लेकीन तुम सपनो मै भी नही आती थी

क्या गलती थी मेरी जो दिल को ठुकरा दिया
जो खाब देखा था मीलकर उसे तोड दिया

प्यार ही तो करता था मै
कोई गुन्हा तो नही किया था

एक साथ ही तो मांगा था तुम्हारा
कोई खजाना तो नही मांगा था

प्यार नही ना सही दोस्ती की आस 
कर सकता हु तुमसे पर शायद ये
दोस्ती भी मेरे नशीब मे नही

अब बस यही दुआ करता हु
तु खुश रहे जिंदगी मै 
कभी देखा जो मीलकर
सपना हमने अब ओ पुरा कोई ओर करे
 👉🏻 प्रतियोगिता- 284

🙂आज की ग़ज़ल प्रतियोगिता के लिए हमारा शब्द है 

 👉🏻🌹"बेहिसाब हसरतें "🌹 
🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य  है I कृप्या 
केवल मर्यादित शब्दों का प्रयोग कर अपनी रचना को उत्कृष्ट बनाएं I
बेहिसाब हसरते थी दिल मै
तुमसे मिलने की आस थी

तुमसे मिलने की कोशीश करता था मै
लेकीन तुम सपनो मै भी नही आती थी

क्या गलती थी मेरी जो दिल को ठुकरा दिया
जो खाब देखा था मीलकर उसे तोड दिया

प्यार ही तो करता था मै
कोई गुन्हा तो नही किया था

एक साथ ही तो मांगा था तुम्हारा
कोई खजाना तो नही मांगा था

प्यार नही ना सही दोस्ती की आस 
कर सकता हु तुमसे पर शायद ये
दोस्ती भी मेरे नशीब मे नही

अब बस यही दुआ करता हु
तु खुश रहे जिंदगी मै 
कभी देखा जो मीलकर
सपना हमने अब ओ पुरा कोई ओर करे
 👉🏻 प्रतियोगिता- 284

🙂आज की ग़ज़ल प्रतियोगिता के लिए हमारा शब्द है 

 👉🏻🌹"बेहिसाब हसरतें "🌹 
🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य  है I कृप्या 
केवल मर्यादित शब्दों का प्रयोग कर अपनी रचना को उत्कृष्ट बनाएं I