Girl quotes in Hindi तलाश! तुझें मेरी कम है, तलाश!!! ए-ज़माने तुझे मेरी कम है। बस तू मेरी तलाशी करता जा। शाम ढले खुद गिर ... औऱ खामियाजा मेरी हक़ीक़त पर रंगता जा। रख कर राख़ सा मुझकों जलाए जा मेरी रोशनी तले खुद को रख, मुझे अंधेरों मे बहाए जा। है दफ़्न जो आवाज़े मेरी, है कफ़्न सी ज़माने जो शर्मो-हया की रश्में तेरी। उनसेें ना मेरे वजूद को रँगा कर- मुझमें जो मेरे रंग है ..बेहया न अपने कागजों पर छपाया कर। थे मुझमें न जाने कितने आयाम सारे, खो गए कुछ ज़माने तुझको सिलते-सिलते, हो लिए कुछ ज़माने की लौ में जलते-जलते खारे। की मैंने इतना ख़ुद को क़ुर्बान किया, की लो अब कितना ज़माने ने मुझे इस्तेमाल करने का शौक़ लगा लिया। पहले अपनी क़ैद में दफ़नाया, जो उड़ने लगी तो ज़माने तू मेरे पंख तोड़ आया। ख़ौफ़ में मुझे मुझ में ही क़ैद कर आया, उसका भी दोष आख़िर में मेरे नाम लिख आया। कहता कायर तो समझा कर ये तूने ही मुझको बनाया, मुझमें मेरी पहचान से ज़्यादा अपने नामों का ठप्पा मुझ पर लगाया। जो कर लूं तेरे मन की तो ज़माने, कहता तू मुझे कुछ आता नही। रह लू तेरे साए तले क्योंकि तले मुझें तेरे सिवा कोई नोचेगा नही। NehaS #NojotoQuote