Nojoto: Largest Storytelling Platform

आ पास तू बैठ कभी ... अा पास तू बैठ कभी थोड़ा तुझे

आ पास तू बैठ कभी ...

अा पास तू बैठ कभी थोड़ा तुझे भी जान लूं ,
रग - रग में जो बसा वो स्वर तुझे सुना दूं।।

उद्वेग से आती शिशिर से तुझे  चंचल नैनों में अा  छुपा लूं,
मदहोश हुआ है क्या फिर जीवन का प्याला पिला दूं।

अा पास तू बैठ कभी थोड़ा तुझे भी जान लूं,
रग - रग में जो बसा वो स्वर तुझे सुना दूं।।


तिमिरांचल कि छायी वादियों में थोड़ा तुझे भी अा घुमा दूं,
अा पास तू बैठ कभी थोड़ा तुझे भी जान लूं।

आ पास तू बैठ कभी थोड़ा तुझे भी जान लूं,
रग - रग में जो बसा वो स्वर तुझे सुना दूं।।

- Prabha Nirala #prabhanirala #no #Nojoto #Hindi #Love #Life #Emotional 
#Feeling
आ पास तू बैठ कभी ...

अा पास तू बैठ कभी थोड़ा तुझे भी जान लूं ,
रग - रग में जो बसा वो स्वर तुझे सुना दूं।।

उद्वेग से आती शिशिर से तुझे  चंचल नैनों में अा  छुपा लूं,
मदहोश हुआ है क्या फिर जीवन का प्याला पिला दूं।

अा पास तू बैठ कभी थोड़ा तुझे भी जान लूं,
रग - रग में जो बसा वो स्वर तुझे सुना दूं।।


तिमिरांचल कि छायी वादियों में थोड़ा तुझे भी अा घुमा दूं,
अा पास तू बैठ कभी थोड़ा तुझे भी जान लूं।

आ पास तू बैठ कभी थोड़ा तुझे भी जान लूं,
रग - रग में जो बसा वो स्वर तुझे सुना दूं।।

- Prabha Nirala #prabhanirala #no #Nojoto #Hindi #Love #Life #Emotional 
#Feeling
vihannirala5762

prabha

New Creator