ये इश्क़ शरीर की तरह उजड़ा नही तुम्हारी कविता की तरह अमर हो गया लोग कहते हैं तुमको इश्क़ था बिल्कुल नही तुमने तो वफ़ा निभाई अपने आप से आज पंजाबी जगत की मारूफ़ कवयित्री अमृता प्रीतम का 101वाँ जन्मदिन है। एक स्त्री के संघर्षों की दास्तान का नाम है अमृता प्रीतम है। अपनी लेखनी से प्रेम और क्रांति को एक रूप करने वाली अमृता प्रीतम को नमन है। #अमृताप्रीतम #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi