किसे अपना बना लूँ मैं किसे दिल मे बसा लूँ मैं । किसे आगोश में लेकर जमाने को भुला दूँ मैं ।। बड़ा झूठा जमाना है खुद को बर्बाद करने की इजाज़त दूँ भला किसको । किसे आबाद करने के लिए खुद को मिटा दूँ मैं ।। बड़ा झूठा जमाना है मैं कैसे हुश्न के कंधे पे अपना सर फ़ना करदूँ । भला कैसे तेरी खातिर अलग दुनियां बसा दूँ मैं ।। बड़ा झूठा जमाना है sultan mohit bajpai बड़ा झूठा जमाना है #NojotoHindi #Nojoto #EmotionalHindiQuotestatic #NojotoWodHindiQuotestatic #Quotes #Shayari #Poetry