Nojoto: Largest Storytelling Platform

गर्मी चाहें कितनी भी हो हम नहीं रुकेंगे अकीदे नियत

गर्मी चाहें कितनी भी हो हम नहीं रुकेंगे
अकीदे नियत के साथ हम रोजे रखेंगे
एक दिवार जो खडी़ है हमदोनो के दरमियान
इस रमजान मे हमदोनो इस दिवार को गीरायेंगे
इसबार दिवाली मे जलेंगे तुम्हारे घर पटाखे
और ईद मे बिसमिल्लाह मेरे घर मनायेंगे
तुम आना होली मे रंग से तर बतर होने
और हम भी ईदगाह के चिमटे घर लायेंगे
मै टोपियाँ पहनुंगा तुम भी साफे बांध के आना
रंग ढंग कपड़े की अबकी बंदिशें गिरायेंगे
श्याम के गीत गाना मेरे मंदिर में तुम
तुम्हारे आंगन मे हम अब नाथ गुन गुनायेंगे
राजीव मिश्रा"समन्दर"✍ #NojotoQuote Arun Raina खुशवंत Harvinder Singh Virdi Vinay Vinayak नयनसी परमार
गर्मी चाहें कितनी भी हो हम नहीं रुकेंगे
अकीदे नियत के साथ हम रोजे रखेंगे
एक दिवार जो खडी़ है हमदोनो के दरमियान
इस रमजान मे हमदोनो इस दिवार को गीरायेंगे
इसबार दिवाली मे जलेंगे तुम्हारे घर पटाखे
और ईद मे बिसमिल्लाह मेरे घर मनायेंगे
तुम आना होली मे रंग से तर बतर होने
और हम भी ईदगाह के चिमटे घर लायेंगे
मै टोपियाँ पहनुंगा तुम भी साफे बांध के आना
रंग ढंग कपड़े की अबकी बंदिशें गिरायेंगे
श्याम के गीत गाना मेरे मंदिर में तुम
तुम्हारे आंगन मे हम अब नाथ गुन गुनायेंगे
राजीव मिश्रा"समन्दर"✍ #NojotoQuote Arun Raina खुशवंत Harvinder Singh Virdi Vinay Vinayak नयनसी परमार