Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम मर कर भी तुमसे अहले - वफा ही निभाएंगे, मानो या

हम मर कर भी तुमसे अहले - वफा ही निभाएंगे,
मानो या न मानो हर हाल में तुम्हे अपना बनायेगें। #अभिव्यक्ति_challengeवफ़ा
💐आपका दिन शुभ हो💐
प्यार, इश्क़ या मोहब्बत एक बहुत ही ख़ूबसूरत एहसास है। प्यार में क़समें खाईं जाती है, वादे किए जाते हैं। कोई इन क़समों, वादों को हर हाल में निभाता है और कोई चाह कर या न चाहते हुए भी इन क़समों, वादों को नहीं निभा पाता।
आज का विषय 'प्यार' ही है, प्यार में वफ़ा और प्यार में जफ़ा।
वफ़ा का अर्थ - निष्ठा
जफ़ा का अर्थ - अत्याचार, ज़ुल्म

दो पंक्तियों में आप को अपनी रचना (शेर) लिखनी है।
हम मर कर भी तुमसे अहले - वफा ही निभाएंगे,
मानो या न मानो हर हाल में तुम्हे अपना बनायेगें। #अभिव्यक्ति_challengeवफ़ा
💐आपका दिन शुभ हो💐
प्यार, इश्क़ या मोहब्बत एक बहुत ही ख़ूबसूरत एहसास है। प्यार में क़समें खाईं जाती है, वादे किए जाते हैं। कोई इन क़समों, वादों को हर हाल में निभाता है और कोई चाह कर या न चाहते हुए भी इन क़समों, वादों को नहीं निभा पाता।
आज का विषय 'प्यार' ही है, प्यार में वफ़ा और प्यार में जफ़ा।
वफ़ा का अर्थ - निष्ठा
जफ़ा का अर्थ - अत्याचार, ज़ुल्म

दो पंक्तियों में आप को अपनी रचना (शेर) लिखनी है।