सोचती हूँ कभी कभी... लोग इतना कैसे बुरा होते है.. पूरा सच्चाई जाने.. किसी के बातों में.. यूँ ही ऐसे ही कैसे विश्वास कर पाते है.. इसलिए सही कहा होगा किसीने.. सारे सवालों का जवाब.. सिर्फ वक़्त के पास ही होता है..! #life #deepthought #socitythoughts सच को देखना नहीं तो मत देखिये.. मगर किसी के चरित्र पर ऊँगली मत उठाओ.. क्योँ की वो भी किसी की बेटी है.. किसी माँ बाबा का राजकुमारी है अच्छा ना लगे तो... दूर हो जाना..