Nojoto: Largest Storytelling Platform

A Woman महिला दिवस पर विशेष:- एक धुन्ध गहरी सी **

A Woman महिला दिवस पर विशेष:-

एक धुन्ध गहरी सी
***************
एक नारी
हँसती,मुस्कुराती,
कभी खनकती सी
मधुर मुस्कान बिखरेती
पूरे घर को खुशियों से भरती
समेटे अपने अंदर अनेक दर्द
अपने वजूद के लिए लड़ती
एक अजीब की कसमसाहट से
फिर भी उसे खत्म होते देखती
पहचान तो बहुत
मां, बहन, बेटी,पत्नी
पर कभी तिरस्कार,तो अपमान
अपने सम्मान के लिए जूझती
यूँ तो सबकी आन बान शान
कहने को पूज्य, देवी 
छाया है अस्तित्व पर खतरा
भ्रूण हत्या तो हद ही
सजग होगा क्या कोई
बचाएगा अस्तित्व को ही
स्वीकारेगा वजूद को
मिलेगा बराबरी से सम्मान ही
प्रश्न तो है बहुत 
पर उत्तर सिर्फ एक धुन्ध गहरी सी
एक नारी
क्या सच मे हँसती मुस्कुराती
                   ।गुंजन।

©gunjan jain एक धुन्ध गहरी सी

#NaariDiwas
A Woman महिला दिवस पर विशेष:-

एक धुन्ध गहरी सी
***************
एक नारी
हँसती,मुस्कुराती,
कभी खनकती सी
मधुर मुस्कान बिखरेती
पूरे घर को खुशियों से भरती
समेटे अपने अंदर अनेक दर्द
अपने वजूद के लिए लड़ती
एक अजीब की कसमसाहट से
फिर भी उसे खत्म होते देखती
पहचान तो बहुत
मां, बहन, बेटी,पत्नी
पर कभी तिरस्कार,तो अपमान
अपने सम्मान के लिए जूझती
यूँ तो सबकी आन बान शान
कहने को पूज्य, देवी 
छाया है अस्तित्व पर खतरा
भ्रूण हत्या तो हद ही
सजग होगा क्या कोई
बचाएगा अस्तित्व को ही
स्वीकारेगा वजूद को
मिलेगा बराबरी से सम्मान ही
प्रश्न तो है बहुत 
पर उत्तर सिर्फ एक धुन्ध गहरी सी
एक नारी
क्या सच मे हँसती मुस्कुराती
                   ।गुंजन।

©gunjan jain एक धुन्ध गहरी सी

#NaariDiwas
gunjanjani5292

gunjan jain

New Creator