Nojoto: Largest Storytelling Platform

#Achanakh Mulaqaat#

#Achanakh Mulaqaat#                                                                            अब तुम मुझसे प्यार नहीं करते या मैं तुमसे प्यार करता हूँ मैंने आश्चर्य से तुम्हारी तरफ देखा, मैंने कहा फिर तुमने मुझसे प्यार किया है, और क्या कहूँ।  लेकिन मैं एक बहुत गरीब परिवार का बेटा हूं, बड़ी मुश्किल से अपनी पढ़ाई जारी रख रहा हूं. पता नहीं हम बहुत गरीब हैं या मैं सेकेंडरी स्कूल भी पास कर सकता हूं. अच्छा घर बनाना कोई गुनाह नहीं है लेकिन मुश्किल है प्यार को निभाने के लिए लड़की बोली मैं बेचारा बड़ा लड़का हूं जो कुछ भी नहीं समझता।  बस तुमसे प्यार करता हूं  मैंने कहा ठीक है, हाँ, मैं भी अच्छे से रहूँगा। उसके बाद हम स्कूल आए, हमने खूब मस्ती की, आरती की और पूजा की, मेरा मन बहुत उत्साहित हो गया। किसी ने मुझे प्रपोज़ किया।  नौ पास हो गए, लड़की भी पास हो गई, प्यार-मोहब्बत अच्छी चली।  #भाग 4

©Bulet Mandi
  #RanbirAlia