Nojoto: Largest Storytelling Platform

Blue Moon तुम्हे अब लौट आना चाहिए।। मैं नही कहूंग

Blue Moon तुम्हे अब लौट आना चाहिए।।

मैं नही कहूंगा की तुम्हे अब लौट आना चाहिए।।
क्योकि मैं जानता हुं किसी का चले जाना 
कितना सफर तय करता है जाने मे सोचना,
 कारण ढूंढना, फैसला लेना वो फिर... जाना...
तुम्हारा जाना सिर्फ जाना नही था 
तुम्हारा जाना एक आजादी थी तुम्हारी मुझसे...
तो मैं नही चाहूंगा की तुम पुनः किसी बंदिश में रहो,
 तुम आजाद रहो...
मैं नही कहूंगा की तुम्हे अब लौट आना चाहिए लेकिन
मैं बताऊंगा की तुम्हारे जाने के बाद भी कैसे
 मैने तुम्हे आपने आप मे संभाले रखा ,
कैसे जिंदा रखा तुम्हारी यादों को..
जो सपने हमने साथ मे बुने थे वो अब भी जीवित है
 मुझमे मैं उनको हर रोज थोड़ा थोड़ा करके आगे बुनता हूँ
मैने उस कड़ी को अब भी जोड़े रखा है 
बस खलता है कभी कभी तुम्हारा जाना लेकिन
तुम आजाद हो, खुश हो, इतना हीं पर्याप्त है
 मेरे खुश रहने और जीवनयापन के लिए।
अतः मैं नही कहूंगा की तुम्हे अब लौट आना चाहिए
लेकिन अगर लोटकर आने का मन्न करें तो आ जाना।
हम नहीं पुछेंगे की क्यों वापिस आए, बस हमें गले लगा लेना।
परन्तु हनन जहाँ कही भी तुम ठहरे हो.. 
बस ठहरे रहना और.. खुश रहना...।।
I Miss you 🥺

©Ak.writer_2.0
  तुम्हे अब लौट आना चाहिए।।
#sad #sad_emotional_shayries #brockenheart #hunarbaaz  Sethi Ji Masoom Anshu writer Andy Mann Munni  Kiຮhori (⁠ᵔ⁠ᴥ⁠ᵔ⁠) naaz Kshitija Nîkîtã Guptā POONAM GUPTA  NAZAR Tannu Sinha छोटा छतरी purva zindagi  Neha@Nehit_Enola Supriya Chitra gupta life experience Umme Habiba cute girl  Kaalia Reet Raima khakhalry poetrybyakshat vineetapanchal  pooja sharma Bhanu Priya KeErTi SiNgH paritosh@run Rakesh Srivastava  muskan Kumari Radhika ~ pooja Sharma1111 नविना सिरमौरी S.Anand