Nojoto: Largest Storytelling Platform

हां रेप हुआ है मेरा, ये शब्द कितना भयावह है, जो मे

हां रेप हुआ है मेरा,
ये शब्द कितना भयावह है,
जो मेरे रोम रोम को झकझोर कर,
मेरी आत्मा को निचोड़ कर,
मेरे रूह की दर्दनाक गवाही दे रहा है,
आह! ये शब्द कितना दर्दनीय है,
ये शब्द ही नहीं ये मेरे चीत्कार है,
जो इस समाज ने मुझे दिए हैं,
 एक स्त्री ही भागीदार हुई है,
हर बार नारी को ही रौदा गया है,
अपनी हवस में, कभी प्रेम में,
कोई रूप ना बाकी रहा अब
कभी बच्ची तो कभी किशोरी,
कभी वृद्धा तो कभी छोरी,
यह पुरूष प्रधान समाज है,
कहा है वो प्रधानता?
कहा  वो पुरुषार्थ है?
सब व्यर्थ है, सब झूठ है,
 विचार इनके तुक्ष है,
वो स्पर्श की आग की लपटे,
हर क्षण हृदय को चिरती है,
हर वक्त उस वक्त को याद कर,
अभिसापित खुद को करती है,

©shalmali shreyanker
  #Nari #stri #true #Lines #story #drd #Pain gaTTubaba Ajay Kumar Akshay Bauri Abhishek KUMAR Anshu Aryan 7080 Abhay Patel.. Sanjay Verma writer Mohabbat aazmi  Barkha B.H.U Neeraj Singh Raikwar