Nojoto: Largest Storytelling Platform

उनकी याद में आज कुछ लिखती हूं लिखने से पहले कुछ स

उनकी याद  में आज कुछ लिखती हूं
लिखने से पहले कुछ सजती संवरती हूं
जो हमेशा से उसको पसंद था
वो हर सिंगार मैं करती हूं
तारीफ़ के नगमे भी उनके लिए पढ़ती हूं
आज उनकी याद में बहुत कुछ करती हूं
दिल मे कुछ सवाल भी उमड़े हैं
गए क्यूं अकेला छोड़ कर ये सोच आज भी डरती हूं
यादें भी हसीन थी हर लम्हा बिताए पलों की
आज भी सोच उनको चेहरे पे मुस्कान भरती हूं
पास आने तक की बात से सांसे थम जाती हैं
पिछले बिताए लम्हों को याद कर मैं आज भी आंहे भरती हू
कभी मुस्कुराती हूं कभी आंखे नम करती हूं
चलो उनकी याद मे आज कुछ लिखतीं हूं...

©Drx. Mahesh Ruhil #PoetInYou  Aradhana Mishra BEENA TANTI Beena  B Ravan Black heart
उनकी याद  में आज कुछ लिखती हूं
लिखने से पहले कुछ सजती संवरती हूं
जो हमेशा से उसको पसंद था
वो हर सिंगार मैं करती हूं
तारीफ़ के नगमे भी उनके लिए पढ़ती हूं
आज उनकी याद में बहुत कुछ करती हूं
दिल मे कुछ सवाल भी उमड़े हैं
गए क्यूं अकेला छोड़ कर ये सोच आज भी डरती हूं
यादें भी हसीन थी हर लम्हा बिताए पलों की
आज भी सोच उनको चेहरे पे मुस्कान भरती हूं
पास आने तक की बात से सांसे थम जाती हैं
पिछले बिताए लम्हों को याद कर मैं आज भी आंहे भरती हू
कभी मुस्कुराती हूं कभी आंखे नम करती हूं
चलो उनकी याद मे आज कुछ लिखतीं हूं...

©Drx. Mahesh Ruhil #PoetInYou  Aradhana Mishra BEENA TANTI Beena  B Ravan Black heart