Written by Harshita ✍️ #Jazzbaat अकेले है तो क्या कम तो नहीं कहीं रास्ते वीरान है तो चलना आता हमें वहीं हिम्मत कर जोश भरा है जहन में यहीं कहीं मिलती है उम्मीद ख़ुद से ही जलना भी तो है यहीं सीखते गिरते हाफते घबराते नहीं कहीं ज़िन्दगी की तलाश हर्षिता निकल पड़ी अकेली वहीं रास्ते पथरीले हो या कटिली झाड़ियां सही वहीं ना जाने कितने इरादे मज़बूत लेकर सिद्धांत ख़ुद के बनाती यहीं ©️ जज़्बात ए हर्षिता अकेले हैं तो क्या, अकेले का भी जीवन है... #अकेलेहैं #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi Written by Harshita ✍️ #Jazzbaat अकेले है तो क्या कम तो नहीं कहीं