Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़रा अदब से उठाना इन बुझे दियों को बीती रात इन्हो

ज़रा अदब से उठाना इन बुझे दियों को

 बीती रात इन्होंने सबको  रोशनी दी थी
किसी को जला कर खुश होना अलग बात है

इन्होंने खुद को जला कर रोशनी की थी
*कितनों ने खरीदा सोना*
*मैने एक 'सुई' खरीद ली* 

*सपनों को बुन सकूं* *उतनी 'डोरी' खरीद ली*

*सबने बदले नोट* *मैंने अपनी ख्वाहिशे बदल ली*

*'शौक- ए- जिन्दगी' कम करके*
*'सुकून-ए-जिन्दगी' खरीद ली...*
*माँ लक्ष्मी से एक ही प्रार्थना है..*
*धन बरसे या न बरसे..*  *पर कोई गरीब..*
*दो रोटी के लिए न तरसे..*
*🙏🏻अलविदा दीपावली 🙏🏻*




.

©Ramesh Dixit
  #ShubhDeepawali